• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Moody's downgrades Adani companies' credit outlook
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (18:06 IST)

Moody's ने अदाणी की कंपनियों के साख परिदृश्य को घटाया, Fitch ने कुछ बॉन्ड को नकारात्मक श्रेणी में रखा

Moody's ने अदाणी की कंपनियों के साख परिदृश्य को घटाया, Fitch ने कुछ बॉन्ड को नकारात्मक श्रेणी में रखा - Moody's downgrades Adani companies' credit outlook
Adani companies : रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने मंगलवार को कहा कि उसने अदाणी (Adani) की 7 इकाइयों के साख परिदृश्य को 'स्थिर' से घटाकर 'नकारात्मक' कर दिया है। मूडीज ने ऐसा करने के लिए समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) और अन्य पर कथित रूप से रिश्वत देने में शामिल होने के अभियोग लगाए जाने का हवाला दिया। फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने समूह के कुछ बॉन्ड को नकारात्मक निगरानी में रखा है।
 
मूडीज ने सभी 7 इकाइयों- अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के 2 सीमित प्रतिबंधित समूह, अदाणी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड, अदाणी ट्रांसपोर्टेशन प्रतिबंधित समूह 1 (एईएसएल आरजी1), अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड और अदाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड की रेटिंग की पुष्टि की।ALSO READ: Reinvest 2024: अदाणी समूह का नवीकरणीय ऊर्जा में 4.05 लाख करोड़ निवेश का वादा
 
पूंजी लागत बढ़ सकती है : मूडीज ने कहा कि अमेरिका में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के चेयरमैन गौतम अदाणी और कई वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारियों पर अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय के आपराधिक मामले में अभियोग लगाए जाने के कारण अदाणी समूह की वित्तपोषण तक पहुंच कमजोर हो सकती है और इसकी पूंजी लागत बढ़ सकती है।ALSO READ: Adani Group की कंपनियों को भारी नुकसान, Market Cap में आई 2.19 लाख करोड़ की गिरावट
 
मूडीज ने कहा कि यदि कानूनी कार्यवाही स्पष्ट रूप से बिना किसी नकारात्मक ऋण प्रभाव खत्म हो जाती है तो रेटिंग दृष्टिकोण को स्थिर में बदला जा सकता है। इसके अलावा फिच ने अदाणी एनर्जी और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई की रेटिंग को नकारात्मक निगरानी सूची में डाल दिया।ALSO READ: क्या 70 साल की उम्र में सन्यास लेंगे Gautam Adani, कौन संभालेगा विरासत?
 
फिच ने कहा कि यह कॉर्पोरेट प्रशासन संबंधी जोखिम को दर्शाता है, जो वित्तपोषण पहुंच और नकदी को प्रभावित कर सकता है। फिच ने कहा कि वह रेटिंग वाली इकाइयों के वित्तीय क्षमता पर किसी भी प्रभाव के लिए जांच की निगरानी करेगी। रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि एईएसएल और एईएमएल के पास निकट अवधि के लिए पर्याप्त नकदी होगी, क्योंकि अगले 12-18 महीनों में कोई महत्वपूर्ण ऋण परिपक्वता नहीं है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: SC में बोले पीएम मोदी- संविधान की मूल प्रति में भगवान राम