• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Gautam Adani Retirement plan
Last Updated : सोमवार, 5 अगस्त 2024 (11:31 IST)

क्या 70 साल की उम्र में सन्यास लेंगे Gautam Adani, कौन संभालेगा विरासत?

क्या 70 साल की उम्र में सन्यास लेंगे Gautam Adani, कौन संभालेगा विरासत? - Gautam Adani Retirement plan
कारोबारी गौतम अडानी ने 70 साल की उम्र में अपने कारोबार से संन्यास लेने की योजना बनाई है। यानी वे अपने बिजनेस से रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में सवाल है कि आखिर कौन उनका कारोबारा संभालेगा।

बता दें कि देश के बड़े कारोबारी समूहों में एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को विरासत देने का मामला हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है। रिलायंस हो या गोदरेज और केके मोदी समूह। इनमें कारोबारी साम्राज्य के बंटवारे से जुड़े विवाद कोर्ट तक पहुंचे हैं। लेकिन गौतम अडानी ने ऐसे विवाद को टालने के लिए अभी से योजना बना ली है।

सन्यास लेंगे अडानी : ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के हवाले से बताया गया है कि वह 70 साल के होने पर रिटायर होने की योजना बना रहे हैं। अभी गौतम अडानी की उम्र 62 साल है। यानी अगले 8 साल में वह सक्रिय कारोबार से संन्यास ले सकते हैं। गौतम अडानी की योजना के अनुसार उनके बाद समूह की अगुवाई की जिम्मेदारी उनके बेटों व भतीजों के कंधे पर जाएगी। इस बदलाव पर 2030 से अमल की शुरुआत हो सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी के रिटायर होने के बाद लाखों करोड़ रुपए के अडानी समूह के कारोबारी साम्राज्य को उनके बेटे करण अडानी व जीत अडानी और भतीजे प्रणव अडानी व सागर अडानी संभालेंगे। गौतम अडानी के बड़े बेटे करण अडानी अभी अडानी पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जबकि जीत अडानी अडानी एयरपोर्ट्स का कामकाज संभाल रहे हैं। इसी तरह प्रणव अडानी अभी अडानी एंटप्राइजेज के डायरेक्टर हैं, जबकि सागर अडानी को अडानी ग्रीन एनर्जी में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर का पद मिला हुआ है।

इन्हें मिल सकती है विरासत : ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट कहती है कि गौतम अडानी के रिटायर होने के बाद चारों उत्तराधिकारियों को समूह में बराबर जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं समूह के चेयरमैन का जिम्मा उनके बाद बड़े बेटे करण अडानी या भतीजे प्रणव अडानी को मिल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार उत्तराधिकार का हस्तांतरण अडानी फैमिली ट्रस्ट के जरिए हो सकता है। इस ट्रांजिशन के लिए कॉन्फिडेंशियल एग्रीमेंट का सहारा लिया जा सकता है।

बकौल गौतम अडानी, कारोबार को टिकाऊ बनाने के लिए सक्सेशन एक बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है। वह ब्लूमबर्ग को एक इंटरव्यू में कहते हैं- बिजनेस की सस्टेनेबिलिटी के लिए सक्सेशन बहुत अहम है। मैं इसका फैसला अगली पीढ़ी के लिए छोड़ रहा हूं। नेतृत्व का बदलाव ऑर्गेनिक, ग्रैजुअल और सिस्टेमेटिक होना चाहिए।
Edited By : Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान में क्या अंतर होता है? जानिए देश की पहचान से जुड़े ये महत्वपूर्ण तथ्य