• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Maharashtra when new government will be form?
Last Modified: बुधवार, 27 नवंबर 2024 (13:06 IST)

एकनाथ शिंदे के दांव में उलझी महायुति, कब बनेगी महाराष्‍ट्र में नई सरकार?

एकनाथ शिंदे के दांव में उलझी महायुति, कब बनेगी महाराष्‍ट्र में नई सरकार? - Maharashtra when new government will be form?
Maharashtra Politics : महाराष्‍ट्र में भारी बहुमत से जीतने के बाद भी महायुति के लिए राज्य में सरकार बनाना आसान नजर नहीं आ रहा है। एकनाथ शिंदे के समर्थक अभी भी अपने नेता को ही राज्य की कमान सौंपने पर अड़े हुए हैं जबकि भाजपा हर हाल में देवेंद्र फडणवीस को मुख्‍यमंत्री बनाना चाहती है। अब एकनाथ शिंदे के एक प्रस्ताव ने महायुति में शामिल दलों की सांसें तेज कर दी है। अब राज्य के लोग यह जानना चाहते हैं कि राज्य में सरकार का गठन कब होगा? 
 
बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे ने भाजपा के सामने प्रस्ताव रखते हुए कहा है कि अगर देवेंद्र फडणवीस को मुख्‍यमंत्री बनाया जाता है तो उनकी पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर सकती है। शिवसेना ने दो टूक कह दिया है कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करेंगे।
 
इस प्रस्ताव से राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा नेताओं ने शिंदे के प्रस्ताव को नकारने में देर नहीं की। पार्टी चाहती है कि शिवसेना महायुति सरकार का हिस्सा बनी रहे।
 
इधर शिंदे समर्थकों ने इस मामले में एनसीपी से भी समर्थन मांगा है। अजित पवार भी फडणवीस के नेतृत्व में काम करने के लिए ज्यादा उत्सुक नहीं है। ऐसे में शिंदे और पवार का दबाव फडणवीस के मुख्यमंत्री पद पर पहुंचने के रास्ते को मुश्किल बना सकता है।
 
बहरहाल शिंदे और फडणवीस के बीच जारी मुख्यमंत्री पद की जंग का फैसला ना तो राज्य में हो पा रहा है और ना ही केंद्र इस मामले का कोई समाधान निकाल पा रहा है। हर रोज यही कहा जा रहा है कि आज राज्य के मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा।  
 
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को एकनाथ शिंदे ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार के गठन तक उन्हें राज्य की कमान संभालने के लिए कहा है।
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्‍ट्र चुनाव में भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। हालांकि 288 सदस्यीय विधानसभा में वह अकेले सरकार बनाने में विफल है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई। MVA मात्र 47 सीटों पर सिमट गई।  
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
ब्रा पहनकर भरे बाजार में बना रहा था इंस्‍टा रील्‍स, गुस्‍साए लोगों ने तोड़ दी हड्डियां, रील्‍स बनाने से पहले देख लो वीडियो