Share bazaar: ट्रंप की धमकियों के बीच भी शेयर बाजारों ने की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत
बीएसई सेंसेक्स 166.1 और एनएसई निफ्टी 74.35 अंक चढ़ा
Share bazaar News: विदेशी पूंजी के प्रवाह (foreign capital inflows) और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की शुल्क संबंधी धमकियों को लेकर चिंताओं के कारण सुबह के कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
ALSO READ: शेयर बाजार में उछाल, अडाणी के शेयरों में दूसरे दिन भी गिरावट
ब्रेंट क्रूड वायदा 72.85 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.85 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,157.70 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta