गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Tribal youth was hanged upside down, stripped and beaten with a belt
Last Updated : बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (09:25 IST)

MP के बैतूल में आदिवासी युवक से बर्बरता, उल्टा लटकाकर बेल्ट से पीटा

MP के बैतूल में आदिवासी युवक से बर्बरता, उल्टा लटकाकर बेल्ट से पीटा - Tribal youth was hanged upside down, stripped and beaten with a belt
brutality against tribal youth: मध्यप्रदेश के बैतूल (Betul) जिले से एक आदिवासी युवक (tribal youth) के साथ अत्याचार करने की घटना सामने आई है। यहां आदिवासी युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट और उनके वीडियो वायरल करने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं। यहां 2 दिन पहले ही एक आदिवासी युवक से हुई मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब उससे भी ज्यादा विचलित करने वाला वीडियो सामने आ गया है।
 
जो वीडियो सामने आया है उसमें कुछ लोग एक युवक को निर्वस्त्र करके उल्टा लटकाकर बेल्ट से पीट रहे हैं। हालांकि ये वीडियो 3 महीने पहले का बताया गया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीष परते कोतवाली थाना इलाके के बासपानी में रहता है। उसके साथ यह घटना 15 नवंबर को घटी। बैतूल के आदतन बदमाश और उसके साथियों ने उसे घर से लाकर एक अंजान कमरे में बंधक बना लिया था। उसके बाद उसे नग्न कर उल्टा लटकाया। आरोपियों ने उसे लकड़ी, बेल्ट और चप्पल से मारा। हैरानी की बात यह है कि आरोपियों ने आशीष के साथ मारपीट का न केवल वीडियो बनाया, बल्कि उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। आशीष ने बदमाश के डर से उसकी शिकायत न पुलिस को की न घरवालों को बताया।
 
इस मामले में बवाल उस वक्त मचा, जब पीड़ित की पिटाई का वीडियो उसके परिजनों और आदिवासी समाज के लोगों ने देखा। वे आशीष को आनन-फानन में कोतवाली ले गए और एफआईआर दर्ज कराई। इस मामले में बैतूल एसपी का कहना है कि उन्हें किसी ने एक वीडियो भेजा था। वीडियो में एक युवक के साथ मारपीट की गई है। यह घटना 15 नवंबर की है। मामले में 2  लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मणिपुर में फिर हुई हिंसा, दो समुदायों के बीच गोलीबारी में एक की मौत