• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Mohan government removed the presidents and vice-presidents of corporations, boards and authorities with immediate effect
Last Updated : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024 (23:16 IST)

MP : निगम, मंडल, प्राधिकरण के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों को मोहन सरकार ने तत्काल प्रभाव से हटाया

MP : निगम, मंडल, प्राधिकरण के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों को मोहन सरकार ने तत्काल प्रभाव से हटाया - Mohan government removed the presidents and vice-presidents of corporations, boards and authorities with immediate effect
राज्य की मोहन सरकार ने सभी निगम, मंडल, प्राधिकरणों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इन सभी को पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान सरकार ने नियुक्त कर कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्रियों का दर्जा दिया था। अब डॉ. मोहन यादव सरकार ने इनको हटाने का बड़ा फैसला लिया है।

नियुक्तियां निरस्त करने के आदेश संबंधित विभागों द्वारा जारी किए गए हैं। इन सभी पदों पर लोकसभा चुनाव के बाद ही नियुक्तियां होने की संभावना है। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस संबंध में उच्च स्तर पर आदेश दिए जा चुके हैं और इसके विधिवत आदेश निकालने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
 
निगम, मंडल, आयोग और प्राधिकरणों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के तौर पर अनेक अशासकीय सदस्य पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में नामांकित किए गए हैं।