मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj government's big announcement for students appearing in JEE and NEET‌‌ exams
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : रविवार, 30 अगस्त 2020 (23:07 IST)

बड़ी खबर : JEE और‌ NEET‌‌ परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स के लिए शिवराज ‌सरकार का बड़ा‌‌ ऐलान

बड़ी खबर : JEE और‌ NEET‌‌ परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स के लिए शिवराज ‌सरकार का बड़ा‌‌ ऐलान - Shivraj government's big announcement for students appearing in JEE and NEET‌‌ exams
‌भोपाल। कोरोना काल में होने जा रही है जेईई‌ (JEE) और नीट (NEET‌‌) परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ‌के लिए शिवराज सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। सितंबर में होने वाले जेईईमेन और नीट परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को मुफ्त ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराई‌ जाएगी। 
विद्यार्थियों को कोरोना के कारण समस्या न हो, इसके लिए सरकार ने घर से‌ एग्जाम‌ सेंटर तक‌ आने-जाने का नि:शुल्क परिवहन साधन उपलब्ध करवाने का ऐलान किया‌ है। इसके लिए परीक्षार्थी को 181 या मध्यप्रदेश ई पास पोर्टल https/mapit.gov.in/covid-19 पर संपर्क कर रजिस्टर करना होगा। 
इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों को नाम, पता, मोबाइल नंबर, परीक्षा की दिनांक और स्थान (कहां से कहां) उल्लेख करना होगा। संबंधित जिला प्रशासन परीक्षार्थी को यह सुविधा उपलब्ध करवाएगा। परीक्षार्थी यदि चाहे तो उसके एक सहयोगी को भी परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए दो तरफ की नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
विद्यार्थियों को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए विकासखंड और जिला मुख्यालय में उपस्थित होना होगा। यहां से परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री शिवराज ‌ने 'बाढ़ वाले गणेशजी' से बाढ़ उतरने की प्रार्थना की