बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 2 major bridges flowed in Madhya Pradesh due to heavy rains
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : रविवार, 30 अगस्त 2020 (21:09 IST)

आफत की बारिश ने मध्यप्रदेश में 2 पुल बहाए, एक पुल का तो उद्‍घाटन भी नहीं हुआ

आफत की बारिश ने मध्यप्रदेश में 2 पुल बहाए, एक पुल का तो उद्‍घाटन भी नहीं हुआ - 2 major bridges flowed in Madhya Pradesh due to heavy rains
सिवनी। पिछले 2 दिनों से जारी आफत की बारिश ने मध्यप्रदेश (Pradesh News) में काफी तबाही मचाई है। सिवनी जिले में तो 2 बड़े पुल पानी के तेज बहाव में बह गए। आश्चर्य की बात तो यह है कि इनमें से एक पुल का तो उद्घाटन तक नहीं हुआ था, जिसकी लागत करोड़ों रुपयों में थी।
 
रविवार की सुबह जब भीमगढ़ गांव के लोग जागे तो तबाही का नजारा देखने को मिला छपारा से भीमगढ़ को जोड़ने वाला करोड़ों रुपए का पुल पूरी तरह बह गया।  बहे हुए पुल को देखने के लिए ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।
 
भारी बारिश से छपारा से भीमगढ़, पलारी केवलारी और मंडला को जोड़ने वाला पुल बहा ही साथ ही साथ सुनवारा का पुल भी उद्घाटन होने से पहले ही बह गया। नया पुल धनोरा तहसील के सुनवारा में प्रधानमंत्री सड़क योजना से 2 माह पहले ही तैयार किया गया था। पानी के तेज बहाव में नए पुल के परखच्चे उड़ गए और पूरा का पूरा पुल ही बह गया। यहां तक कि पुल के पिलहर भी टूट कर बह गए।
तेज बारिश के चलते सिवनी जिले में संजय सरोवर डैम के सभी 10 गेट खोल दिए गए थे जिसके बाद भीमगढ़ ग्राम और निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात भी बने हुए थे लेकिन कल रात से बारिश के तेवर कमजोर पड़ते ही रविवार की सुबह डैम के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं और फिलहाल सिर्फ एक गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। भीमगढ़ डैम का जलस्तर 517.60 मीटर पर बना हुआ है।
ये भी पढ़ें
UP Coronavirus Update : उत्तर प्रदेश में 1 दिन में 6233 नए Corona मामले, 67 और लोगों की मौत