बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Table tennis player Anusha Kutumbale honored
Written By
Last Updated : रविवार, 30 अगस्त 2020 (20:12 IST)

'एकलव्य पुरस्कार' के लिए चयनित अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अनुषा कुटुम्बले सम्मानित

Anusha Kutumbale
इंदौर। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन ने रविवार को एक गरिमामय समारोह में राज्य शासन के एकलव्य पुरस्कार के लिए चयनित टेबल टेनिस की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनुषा कुटुम्बले को सम्मानित किया। इससे पूर्व टेबल टेनिस में एकलव्य पुरस्कार 1995 में नीलेश वेद को प्राप्त हुआ था। 
 
स्थानीय अभय प्रशाल में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष ओम सोनी थे और अध्यक्षता संगठन के महासचिव जयेश आचार्य ने की। इस मौके पर कोषाध्यक्ष प्रमोद गंगराड़े और जिला टे.टे.संगठन के अध्यक्ष आलोक खरे विशेष रूप से उपस्थित थे।
 
25 वर्षों बाद हासिल इस उपलब्धि पर आयोजित समारोह में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष ओम सोनी ने अनुषा कुटुम्बले की महत्वपूर्ण उपलब्धि पर संगठन की ओर से शुभकामनाएं प्रदान की गई और 11 हजार रुपयों की इनामी राशि संगठन की ओर से देने की घोषणा हुई। 
 
महासचिव जयेश आचार्य ने अनुषा को संगठन कि ओर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अनुषा कुटुम्बले के पिता शिरिष कुटुम्बले एवं माता विशाखा कुटुम्बले का भी सम्मान किया गया।
 
उक्त समारोह के दौरान स्थानीय खिलाडी तथा प्रशिक्षक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीलेश वेद ने किया व आभार गौरव पटेल ने व्यक्त किया।