सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Chief Minister Shivraj prayed for Flooded Ganesha
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: रविवार, 30 अगस्त 2020 (23:31 IST)

मुख्यमंत्री शिवराज ‌ने 'बाढ़ वाले गणेशजी' से बाढ़ उतरने की प्रार्थना की

विदिशा पहुँचकर सपत्नीक पूजा-अर्चना की

Madhya Pradesh News
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh News) ‌के‌‌ 12 जिलों में भीषण‌ बाढ़ (Flood) ने बड़ी‌ तबाही ‌मचाई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने लगातार 2 दिन बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे कर स्थिति का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वे के दौरान विदिशा पहुंचे तथा वहां 'बाढ़ वाले गणेश मंदिर' पहुंचकर पत्नी साधना सिंह सहित विघ्न विनाशक मंगलकारी श्री गणेशजी की पूजा-अर्चना की। 
मुख्यमंत्री ने गणेशजी से प्रार्थना की कि प्रदेश में बाढ़ जल्दी उतरे तथा हर व्यक्ति सुरक्षित रहे। श्री गणेश बाढ़ सहित प्रदेश पर आए हर संकट को दूर करें तथा सभी का मंगल करें। सीएम ने मंदिर पर आयोजित भंडारे में सर्वप्रथम सपत्नीक कन्याओं का पूजन किया तथा उन्हें भोजन कराया। इसके बाद स्वयं सपत्नीक प्रसाद ग्रहण किया।  
मुख्यमंत्री प्रतिदिन अपने निवास पर विराजित श्री गणेशजी का सपरिवार पूजन करते हैं। गणेश उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह द्वारा मुख्यमंत्री निवास में भगवान श्री गणेश की विशेष झांकियां सजाई गई हैं। इन झांकियों में शिव बारात, शिव पार्वती विवाह, भगवान गणेश द्वारा शिव परिक्रमा, शिव पार्वती परिवार सहित आदि सजाई गई हैं।
मुख्यमंत्री ने आज भी अपने पूरे परिवार के साथ निवास पर विराजित भगवान श्री गणेश का पूरे विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन किया तथा प्रार्थना की कि प्रदेश में आई बाढ़ और कोरोना संकट को शीघ्र समाप्त करें, प्रदेश की जनता की समृद्धि खुशहाली के लिए आशीर्वाद दें तथा सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें।
ये भी पढ़ें
Weather updates : मध्यप्रदेश में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत, 11,000 लोगों को बचाया