मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Damoh school posters show Hindu girls in hijab
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: बुधवार, 31 मई 2023 (12:50 IST)

दमोह में स्कूल के पोस्टर में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले ने पकड़ा तूल, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

दमोह में स्कूल के पोस्टर में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले ने पकड़ा तूल, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश - Damoh school posters show Hindu girls in hijab
भोपाल। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक निजी स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनाने का मामला सामने आया है। जिले के गंगा-जमुना स्कूल के एक वायरल पोस्टर में हिंदू टॉपर छात्राओं को हिजाब में दिखाया गया है। हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। वहीं सरकार ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दमोह में गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से करा ली गई है। जिसमें स्कूल के परिजनों से इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए है।

वहीं हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण पूरे मामले में संज्ञान लिया है। आयोग ने दमोह कलेक्टर-एसपी को जांच के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट कर लिखा कि  मध्यप्रदेश के दमोह ज़िले में एक स्कूल द्वारा हिंदू और अन्य ग़ैर मुस्लिम बच्चियों को स्कूल यूनीफ़ॉर्म के नाम पर जबरन बुर्का व हिजाब पहनाये जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। इसका संज्ञान लिया जा रहा है एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु कलेक्टर दमोह व पुलिस अधीक्षक दमोह को निर्देश प्रेषित किए जा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?-  दमोह जिले के गंगा जमुना स्कूल में एमबोर्ड की टॉपर लड़कियों को लेकर एक पोस्टर जारी किया गया जिसमें कई हिन्दू लड़कियों को हिजाब में दिखाया गया है। जिसको लेकर बवाल मच गया है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है।