शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Announcement of Madhya Pradesh government in the election year
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 29 मई 2023 (20:24 IST)

चुनावी साल में मतदाता को लुभाने के लिए शिवराज सरकार बांटेगी साड़ी-सैंडल, पानी की बोतल और छाता

Shivraj Singh Chouhan
चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर सत्ता में काबिज होने के लिए समाज के हर वर्ग को साधने में लगे हैं। प्रदेश सरकार इस बार एक सरकारी योजना के तहत 15 लाख 24 हजार तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को खुश करने के लिए साड़ी, सैंडल, जूता, पानी की बोतल और छाता बांटने जा रही है।

खबरों के अनुसार, मध्‍य प्रदेश सरकार की इस योजना से आदिवासी वोट बैंक को साधने में मदद मिलेगी। जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में साड़ी-जूता बांटना शुरू किया जाएगा। प्रदेश के 15.24 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

छाते को छोड़कर बाकी सारे उत्पादों की आपूर्ति शुरू हो गई है। इसमें क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा गया है। प्रत्येक परिवार को एक-एक नग जूते, पानी की बोतल और छाता दिया जाएगा, लेकिन साड़ी और सैंडल के मामले में बंदिश नहीं होगी। परिवार में जितनी भी महिलाएं होगी, सभी को साड़ी और सैंडल दी जाएगी।

उल्‍लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 47 सुरक्षित आदिवासी सीटों में से 31 कांग्रेस जीतने में सफल रही थी, जबकि भाजपा को सिर्फ 16 सीटें ही मिली थीं।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Wrestlers protest : EX-IPS के ट्‍वीट पर बवाल, बोले- जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे, बजरंग पुनिया का जवाब- पीठ नहीं दिखाएंगे