गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Wrestlers Protest : Former IPS officer threatens to shoot wrestlers; Bajranj Punia responds
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 मई 2023 (20:59 IST)

Wrestlers protest : EX-IPS के ट्‍वीट पर बवाल, बोले- जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे, बजरंग पुनिया का जवाब- पीठ नहीं दिखाएंगे

Protest
नई दिल्ली। Wrestlers Protest update : रविवार को दिल्ली में एक तरफ नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन कर रहे थे तो दूसरी ओर देश के लिए मैडल लाने वाले पहलवान प्रदर्शन। इन प्रदर्शनकारी पहलवानों पर दिल्ली पुलिस बर्बरता कर रही थी। पहलवानों पर की गई कार्रवाई पर विपक्ष ने मोदी सरकार का घेराव किया, वहीं दूसरी ओर पूर्व आईपीएस अधिकारी का ट्‍वीट भी वायरल हुआ।

इसमें उन्होंने पहलवानों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराया। इतना ही नहीं, उन्होंने यह तक लिखा कि जरूरत पड़ी तो इन्हें गोली मार देनी चाहिए। पूर्व आईपीएस अधिकारी एनसी अस्थाना का यह ट्‍वीट वायरल हो रहा है। दिल्ली पुलिस जब पहलवानों को हिरासत में ले रही थी, उस समय बजरंग पूनिया ने दिल्ली पुलिस से कहा था कि हमें गोली मार दो। 
 
क्या लिखा था ट्‍वीट में : जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे। मगर, तुम्हारे कहने से नहीं. अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है। दफा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी,  मगर वो जानने के लिये पढ़ा-लिखा होना आवश्यक है। फिर मिलेंगे पोस्टमॉर्टम टेबल पर!
रविवार को हुई थी कार्रवाई : रविवार को दिल्ली पुलिस ने संसद भवन की तरफ मार्च कर रहे पहलवानों को आगे बढ़ने से रोक दिया था। इसके बाद पुलिस पहलवानों को बल प्रयोग करते हुए वहां से ले गई। जंतर-मंतर से भी पहलवानों की प्रदर्शन वाली जगह को खाली करा दिया गया। पहलवान यहां एक महीने से ज्यादा समय से धरना दे रहे थे। 
ये भी पढ़ें
ज्योतिषाचार्य निर्मला सोनी बनीं दिव्य शक्ति अखाड़े की महामंडलेश्वर