• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Cabinet minister Vijay Shah receives death threat
Last Modified: शनिवार, 15 मार्च 2025 (14:57 IST)

कैबिनेट मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैबिनेट मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Cabinet minister Vijay Shah receives death threat
भोपाल। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और हरसूद से भाजपा के दिग्गज विधायक विजय शाह को जान से मारने की धमकी दी गई है। कैबिनेट मंत्री को जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया के जरिए मिली है। आरोपी मुकेश दरबार ने सोशल मीडिया के जरिए मंत्री विजय शाह को धमकी देते हुए लिखा कि  ‘हरसूद विधायक तेरी मौत तय है तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा बच सके तो बच’।

इसके साथ ही आरोपी मुकेश दरबार ने हरसूद के पार्षद गोलू बौरासी को फोन कर मंत्री विजय शाह, उनके निज सहायक अजय श्रीवास्तव और भाजपा नेता संतोष सोनी पर फोन न उठाने का आरोप लगाते हुए गोली मारने की धमकी दी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आरोपी मुकेश दरबार की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई है जिसमे वह कहता नजर आ रहा है कि मेरा दिमाग खराब है. मैं 4 पेशी में गया. जिंदा रहने दो, उसको मारना है जेल चला जाउंगा. मंत्री को बोल दो. तीसरे दिन मार दूंगा. ये बात तय है।’

वहीं मंत्री को धमकी मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी मुकेश दरबार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने मंत्री विजय शाह को किस लिए फोन कर रहा था और उसने खुलेआम क्यों मंत्री को जान से मारने की धमकी दी, इसकी पूछताछ में पुलिस जुटी हुई है। वहीं धमकी के बाद पुलिस ने मंत्री विजय शाह की सुरक्षा बढ़ा दी है।