गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 7 people died in a collision between a gas tanker and 2 vehicles in Dhar
Last Updated :धार (मप्र) , गुरुवार, 13 मार्च 2025 (11:24 IST)

मध्यप्रदेश धार में गैस टैंकर और 2 वाहनों के बीच टक्कर में 7 लोगों की मौत

accident
Accident in dhar: मध्यप्रदेश के धार जिले में एक गैस टैंकर और 2 कारों के बीच टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। धार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे तब हुआ, जब बदनावर-उज्जैन राजमार्ग पर बामनसुता गांव के पास एक गैस टैंकर गलत दिशा से आ रहा था। टैंकर ने विपरीत दिशा से आ रही 2 कारों को टक्कर मार दी।ALSO READ: मप्र के सीधी में SUV और ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत, 13 घायल
 
उन्होंने बताया कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने के लिए मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि स्थानीय  निवासियों ने अभियान में मदद की और वाहनों में फंसे लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि घायलों को पड़ोसी जिले रतलाम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि ए लोग रतलाम, मंदसौर (मध्यप्रदेश) और जोधपुर (राजस्थान) जिलों के हैं। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta