• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Major announcements of Madhya Pradesh Budget 2025-26
Last Modified: बुधवार, 12 मार्च 2025 (14:57 IST)

मध्यप्रदेश बजट में कोई नया कर प्रस्ताव नहीं, पढ़ें बजट की प्रमुख घोषणाएं एक साथ

mohan yadav jagdish dewra
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में डॉ. मोहन यादव सरकार ने बुधवार को अपना दूसरा बजट पेश किया। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने 1 घंटे 34 मिनट के बजट भाषण में प्रदेश में कोई नया कर प्रस्ताव नहीं करके प्रदेश की  जनता को बड़ी राहत दी। विकसित मध्यप्रदेश 2047 के विजन के साथ वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ का बजट पेश किया। वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण की शुरुआत कवित से करते हुए कहा कि यहीं  जुनून,यहीं एक, ख्वाब मेरा है, वहां चिराग जला दूं, जहां अंधेरा है। वित्तम मंत्री ने कहा कि वर्ष 2025-26 का बजट जीरो बेस्ट बजटिंग प्रक्रिया से तैयार किया गया है। वहीं बजट के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए  कहा कि  बजट विकसित मध्यप्रदेश की विकास यात्रा को नई ऊर्जा और गति देगा।

मध्यप्रदेश बजट की प्रमुख घोषणाएं

ग्रोथ एवं फिस्कल काउंसिल का होगा गठन
वर्ष 2025-26 को उद्योग और रोजगार वर्ष
प्रत्येक जिले में जिला विकास सलाहकार समिति का होगा गठन
आकांक्षा योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिलेगी कोचिंग सुविधा
जनजाति बहुल क्षेत्र के विकास के लिए "धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना"
मुख्यमंत्री समृद्ध परिवार योजना होगी लागू
राज्य स्तरीय बीमा समिति का होगा गठन 
कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास का होगा निर्माण
स्वामी विवेकानंद युवा-शक्ति मिशन होगा प्रारंभ
उज्जैन में डीप-टेक रिसर्च एंड डिस्कवरी कैंपस की स्थापना
मध्यप्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनालॉजी संस्थान की स्थापना
प्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी खोलना लक्ष्य
राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के परिसर की स्थापना
लोकमाता देवी अहिल्याबाई कौशल विकास कार्यक्रम होंगे प्रारंभ
जिला मुख्यालयों पर खेलों इंडिया स्मॉल सेंटर स्थापित होंगे
सीएम युवा शक्ति योजना के तहत हर विधानसभा में स्टेडियम का निर्माण
रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना 
प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना
मुख्यमंत्री डेयरी विकास योजना
लाडली बहना योजना के लिए 18 हजार 669 करोड़ का  प्रावधान
सोशल इम्पैक्ट बॉन्ड जारी किए जाएंगे
मुख्यमंत्री मजरा-टोला सड़क योजना होगी लागू
क्षतिग्रस्त पुलों का पुनर्निर्माण योजना होगी लागू
सिंहस्थ के लिए 2 हजार करोड़ का प्रावधान 
मुख्यमीं वृन्दावन ग्राम योजना होगी प्रारंभ
सीएम केयर योजना प्रारंभ होगी
श्रीकृष्ण पाथेय योजना के लिए 10 करोड़
राम पथ गमन योजना के लिए 30 करोड़
मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा का प्रारंभ
धार ममें डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान
डिंडोरी में घुघवा जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान
अविरल निर्मल नर्मदा योजना
 
ये भी पढ़ें
योगी आदित्यनाथ बोले, संभल का उल्लेख इस्लाम से भी पहले के ग्रंथों में