गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Video of a dog roaming around with dead body of a newborn in its mouth goes viral
Last Updated : गुरुवार, 13 मार्च 2025 (18:22 IST)

नवजात का शव मुंह में दबाए घूम रहे कुत्ते का वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस

मध्य प्रदेश के रीवा में 20 दिन में मिले 3 नवजातों के शव, पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी

Reeva News
Video of a dog goes viral in Rewa Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के रीवा शहर में एक नवजात शिशु का शव मुंह में दबाकर घूम रहे आवारा कुत्ते का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शव को फेंकने वालों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। हालांकि वीडियो इतना वीभत्स है, जिसे दिखाया नहीं जा सकता। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि रीवा शहर के एक व्यस्त इलाके में रात के समय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक पर कबड्डी मोहल्ला के पास रिकॉर्ड किया गया था। पुलिस ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में रीवा में नवजात शिशु को फेंके जाने की यह तीसरी घटना है।
 
क्या कहा रीवा एसपी ने : इसके साथ ही यह दूसरा मामला है, जिसमें कुत्ते को शव मुंह में दबाकर घूमते हुए देखा गया। रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि दो दिन पहले (मंगलवार) एक वीडियो सामने आया, जिसमें कुत्ता एक नवजात शिशु के शव को मुंह में दबाए घूम रहा था। यह बहुत ही परेशान करने वाला दृश्य था। सूचना मिलने के बाद सिविल लाइंस थाना के पुलिसकर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। कुत्ते को भगाने के बाद नवजात शिशु के शव को बरामद कर शवगृह में रख दिया गया।
 
पुलिस ने लोगों से मांगी जानकारी : सिंह ने बताया कि पुलिस वीडियो फुटेज की जांच कर रही है और उन लोगों से पूछताछ कर रही है, जिन्होंने वीडियो रिकॉर्ड किया था। उन्होंने बताया कि हम उस व्यक्ति तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिसने इस तरह के शैतानी कृत्य (नवजात शिशु को फेंकने) किया है। हमने पहले ही लोगों से आगे आकर मामले से जुड़ी जानकारी देने के लिए कहा है और उनके नाम गुप्त रखे जाएंगे।
 
अधिकारी ने नवजात शिशुओं को फेंके जाने की दो पूर्व घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर बताया कि कुत्ते द्वारा बच्चे का शव ले  जाने का पिछला मामला (सरकारी) मेडिकल कॉलेज का था, जिसमें कार्रवाई की गई है। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala