• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Rahul Gandhi Congress
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 मार्च 2019 (20:49 IST)

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का बड़ा दांव, हर गरीब की आय 6 हजार रुपए प्रति माह करने का ऐलान

Rahul Gandhi। राहुल गांधी का ऐलान, गरीब परिवारों को हर महीने देंगे 6 हजार रुपए - Rahul Gandhi Congress
नई दिल्ली। कांग्रेस ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में जनता को लुभाने के लिए सोमवार को एक बड़ा दांव चलते हुए प्रत्येक भारतीय की 6 हजार रुपए प्रतिमाह आय सुनिश्चित करने और 5 करोड़ गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष 72000 रुपए देने की घोषणा की।
 
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कांग्रेस ने 21 सदी में भारत में गरीबी खत्म करने का संकल्प लिया है। इसके लिए पार्टी दुनिया में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक ‘न्यूनतम आय योजना’ लेकर आएगी। 
 
गांधी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद प्रत्येक भारतीय के लिए 12 हजार रुपए प्रति माह न्यूनतम आय सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय कुछ न कुछ काम कर रहा है और यदि उसकी आय 12 हजार रुपए से कम है तो कांग्रेस उसे 12 हजार रुपए करेगी। 
 
अभी यदि किसी परिवार की आय छ: हजार रुपए है तो छ: हजार रुपए मासिक सरकार देगी। यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी जब तक परिवार खुद 12 हजार रुपए महीना नहीं अर्जित कर लेता।
 
इसके अलावा पार्टी देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीब 5 करोड़ परिवारों को वार्षिक रुप से 72 हजार रुपए देगी। इससे देश के 25 करोड़ लोगों को लाभ होगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इन दोनों योजनाओं को लाभ उस समय तक लोगों को मिलता रहेगा, जब वे इसके दायरे से बाहर नहीं हो जाते।

राजकोषीय अनुशासन भी बनाए रखेंगे : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से गरीब परिवारों के लिए सालाना 72 हजार रुपए देने के चुनावी वादे की घोषणा किए जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि इसे लागू करने के साथ ही राजकोषीय अनुशासन को भी बनाए रखा जाएगा।
 
पूर्व वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि न्यूनतम आय गारंटी की इस योजना के बारे में कई प्रमुख अर्थशास्त्रियों से विचार-विमर्श किया गया है। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, खुश हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘न्याय’ (न्यूनतम आय गारंटी) की घोषणा की है।