बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Aam Aadmi Party Lok Sabha Elections 2019 Congress
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 मार्च 2019 (09:23 IST)

आप से गठबंधन को लेकर राहुल गांधी ने बुलाई अहम बैठक, नेताओं से जानेंगे राय

आप से गठबंधन को लेकर राहुल गांधी ने बुलाई अहम बैठक, नेताओं से जानेंगे राय - Aam Aadmi Party Lok Sabha Elections 2019 Congress
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरों पर सरगर्मियां अभी भी तेज हैं। दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने घर पर एक अहम बैठक बुलाई है।
खबरों के मुताबिक इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित, तीनों कार्यकारी अध्यक्ष और दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको भी मौजूद रहेंगे। खबरों के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आप के साथ गठबंधन पर फैसला ले सकती है।
 
उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से दिल्ली की परिस्थितियों पर चर्चा करेंगे और दिल्ली के कांग्रेस नेताओं की राय जानेंगे।
ये भी पढ़ें
प्रियंका गांधी ने कहा- BJP नेता कर रहे हैं टी-शर्ट की मार्केटिंग, नहीं है शिक्षामित्रों की पीड़ा पर ध्यान