1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. P. Chidambaram targets Amit Shah over Afzal Guru case
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 31 जुलाई 2025 (15:47 IST)

चिदंबरम ने किया स्पष्ट, अफजल गुरु के मामले में गृहमंत्री ने मेरे खिलाफ लगाए झूठे आरोप

P. Chidambaram
P. Chidambaram targets Amit Shah: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को मौत की सजा देने में देरी का आरोप लगाने संबंधी गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर गुरुवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि शाह ने झूठ बोला तथा तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया। शाह ने बुधवार को राज्यसभा में कहा था कि जब तक चिदंबरम गृहमंत्री रहे, गुरु को मौत की सजा नहीं दी जा सकी।ALSO READ: चिदंबरम ने गृहमंत्री शाह पर किया पलटवार, बोले- नए आपराधिक कानूनों से सिर्फ भ्रम पैदा हुआ
 
चिदंबरम ने एक बयान में कहा कि गृहमंत्री अमित शाह का राज्यसभा में दिया बयान, आक्षेप, झूठ और विकृत तथ्यों का मिश्रण है। उन्होंने कहा कि अदालतों द्वारा दोषसिद्धि और सजा सुनाए जाने के बाद गुरु की पत्नी ने अक्टूबर 2006 में भारत के राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर की थी।ALSO READ: Operation Sindoor : चिदंबरम के विवादित बोल, कहा, क्या सबूत कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे
 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने 3 फरवरी 2013 को दया याचिका खारिज कर दी। अफजल गुरु को 6 दिन बाद 9 फरवरी 2013 को फांसी दे दी गई। मैं 1 दिसंबर, 2008 से 31 जुलाई 2012 तक गृहमंत्री था। चिदंबरम ने बताया कि पूरी अवधि के दौरान, दया याचिका राष्ट्रपति के समक्ष लंबित थी। कानून यह है कि दया याचिका का निपटारा होने तक मौत की सजा नहीं दी जा सकती।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भोपाल में एक अगस्त से बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, पंप डीलर्स एसोसिएशन ने उठाए सवाल, नाकाम प्रशासन अपना काम हमसे करवा रहा