गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. PM Modi in Meerut
Written By
Last Modified: मेरठ , गुरुवार, 28 मार्च 2019 (12:28 IST)

राहुल के 'न्याय' पर मोदी का हमला, जो खाता नहीं खुलवा सकता, वो पैसे क्या देगा

राहुल के 'न्याय' पर मोदी का हमला, जो खाता नहीं खुलवा सकता, वो पैसे क्या देगा - PM Modi in Meerut
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं लोगों को अपने कामों का हिसाब भी दूंगा और दूसरों से भी हिसाब मांगूंगा।
 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय योजना पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति गरीबों के खाते नहीं खुलवा सकता वह पैसे क्या देगा? मोदी ने कहा कि लगभग 4 दशकों से हमारे सैनिक वन रैंक-वन पेंशन (OROP) मांग रहे थे, उसको पूरा करने का काम भी इसी चौकीदार ने किया। 
 
मोदी ने कहा कि देश के करीब 12 करोड़ किसानों को 75 हज़ार करोड़ रुपए की सीधी वार्षिक सहायता देने का काम भी हमारी सरकार ने किया है। हमारा विजन एक ऐसे नए भारत का है, जो अपने गौरवशाली अतीत के अनुरूप ही वैभवशाली होगा।

सर्जिकल स्ट्राइक का साहस : इस देश ने सिर्फ नारे लगाने वाली बहुत सरकारें देखीं हैं, लेकिन पहली बार ऐसी निर्णायक सरकार भी देख रहा है, जो अपने संकल्प को सिद्ध करना जानती है। जमीन हो, आसमान हो, या फिर अंतरिक्ष सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इसी चौकीदार की सरकार ने करके दिखाया है। 
 
विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ चौकीदार है, दूसरी तरफ नामदारों की भरमार है। एक तरफ दमदार सरकार है तो दूसरी तरफ दागदारों की फौज है। एक तरफ विकास है तो दूसरी तरफ वंशवाद है। मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास नारे को सार्थक करते हुए हमने गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया।
ये भी पढ़ें
शिवसेना विधायक ने बढ़ाई किरीट सोमैया की मुश्किल, चुनाव लड़ने का ऐलान