रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. NC leader Javed Rana controversial statement on PM Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 28 मार्च 2019 (12:14 IST)

जावेद राणा के बिगड़े बोल, मेरा बस चले तो प्रधानमंत्री मोदी को कत्ल के केस में अंदर ठोंक दूं

जावेद राणा के बिगड़े बोल, मेरा बस चले तो प्रधानमंत्री मोदी को कत्ल के केस में अंदर ठोंक दूं - NC leader Javed Rana controversial statement on PM Modi
नई दिल्ली। अपने विवादित बयानों के लिए कुख्यात नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता जावेद अहमद राणा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। राणा ने कहा है कि मेरा बस चले तो मैं मोदी को कत्ल के केस में अंदर ठोंक दूं।
 
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता जावेद अहमद राणा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राणा ने कहा कि खुदा की कसम, अगर मेरा बस चले तो मैं इस देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ, जितने भी कत्ल हुए हैं जम्मू-कश्मीर में और देश में, मैं इसको (मोदी को) कत्ल के केस में अंदर ठोक दूंगा। 
 
एएनआई द्वारा जारी इस वीडियो में राणा ने कहा कि मैं मैं ये कहता हूं बार-बार कहता हूं ये इंसानियत के कातिल हैं। इन्होंने हिन्दू- मुस्लिम परंपरा को खत्म किया है। इस शख्स ने मीडिया पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की मीडिया नफरत फैला रही है पर्टिकुलर कम्युनिटी के खिलाफ। मैं उन सबको अंदर ठोंकूं। काश खुदा वो वक्त लाए। फिर मैं दिखाऊं कि क्या होती है लीडरशिप।
 
उल्लेखनीय है कि जावेद राणा तिरंगे के खिलाफ भी टिप्पणी कर चुके हैं। इससे पहले एक बार उन्होंने कहा था कि अगर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया तो तिरंगे का नामो-निशान नहीं रहेगा। राणा ने कहा था कि अगर धारा 370 खत्म हो जाती है तो दूसरे राज्यों से अमीर लोग यहां आ जाएंगे और आपका सब कुछ खरीद लेंगे।
ये भी पढ़ें
राहुल के 'न्याय' पर मोदी का हमला, जो खाता नहीं खुलवा सकता, वो पैसे क्या देगा