शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Amit Shah road show in Ahmadabad
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , शनिवार, 30 मार्च 2019 (12:28 IST)

अहमदाबाद में अमित शाह का रोड शो, कहा मोदी ही दे सकते हैं देश को सुरक्षा

अहमदाबाद में अमित शाह का रोड शो, कहा मोदी ही दे सकते हैं देश को सुरक्षा - Amit Shah road show in Ahmadabad
अहमदाबाद। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह नामांकन भरने से पहले अहमदाबाद में रोड शो कर रहेे हैैं। रोड शो से पहले उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के सामने सवाल है कि देश को सुरक्षा कौन दे सकता है। देश को सुरक्षा सिर्फ नरेन्द्र मोदी जी और एनडीए की सरकार दे सकती है।
 
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी देश के प्रधानमंत्री निश्चित रूप से बनने वाले हैं। मैं गुजरात की जनता को अपील करना चाहता हूं कि गुजरात की सभी 26 सीटें नरेन्द्र मोदी जी को दे दीजिए और मोदी को शान से प्रधानमंत्री बनाइए।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा एक विचारधारा की पार्टी है। दीनदयाल जी के अंत्योदय के सिद्धांत पर आगे बढ़ने वाली पार्टी है। 
 
शाह ने कहा कि आज गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नांमाकन करने जा रहा हूं। मुझे आज 1982 के दिन याद आ रहे हैं। जब मैं यहां के एक छोटे से बूथ का बूथ अध्यक्ष था। गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी सांसद रहे। मेरा सौभाग्य है कि भाजपा मुझे यहीं से सांसद बनाने जा रही है।