मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Murli Manohar Joshi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 मार्च 2019 (12:06 IST)

टिकट ना मिलने से खफा मुरलीमनोहर जोशी ने कहा- नहीं करूंगा ऐलान, अमित शाह को बताना था पहले

टिकट ना मिलने से खफा मुरलीमनोहर जोशी ने कहा- नहीं करूंगा ऐलान, अमित शाह को बताना था पहले - Murli Manohar Joshi
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के बाद अब मुरलीमनोहर जोशी का भी टिकट काट दिया गया है। जोशी वर्तमान में उत्तरप्रदेश के कानपुर से सांसद हैं। पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा है। जब पार्टी की ओर से संगठन महासचिव रामलाल ने जोशी को इस बात की जानकारी दी तो इस पर वह खफा हो गए।
 
 
दरअसल, सोमवार को बीजेपी के संगठन महासचिव रामलाल ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरलीमनोहर जोशी से मुलाकात की थी। रामलाल ने मुरलीमनोहर जोशी से कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि आपको चुनाव नहीं लड़वाया जाए। रामलाल ने कहा कि पार्टी चाहती है कि आप पार्टी ऑफिस आकर चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करें।
 
हालांकि, पार्टी की इस अपील को मुरलीमनोहर जोशी ने सीधे तौर पर नकार दिया। जोशी ने कहा कि ये पार्टी के संस्कार नहीं हैं, अगर हमें चुनाव ना लड़वाने का फैसला हुआ है तो कम से कम पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को हमें आकर सूचित करना चाहिए। मुरली मनोहर जोशी ने साफ कहा कि वह पार्टी दफ्तर आकर इसकी घोषणा नहीं करेंगे।
 
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीजेपी दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी का गांधीनगर से टिकट कटने पर काफी बवाल हुआ था। गांधीनगर से अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं। आडवाणी का टिकट कटने पर शत्रुघ्न सिन्हा समेत कांग्रेस के नेताओं ने भी सवाल खड़े किए थे।
 
ये भी पढ़ें
इंदौर से सुमित्रा महाजन और भोपाल से शिवराज के नाम को लेकर फंसा पेंच