• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Prakash Singh Badal says, Amit Shah will be minister in Modi cabinet
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , शनिवार, 30 मार्च 2019 (11:22 IST)

प्रकाशसिंह बादल का बड़ा बयान, मोदी सरकार में मंत्री बनेंगे अमित शाह

प्रकाशसिंह बादल का बड़ा बयान, मोदी सरकार में मंत्री बनेंगे अमित शाह - Prakash Singh Badal says, Amit Shah will be minister in Modi cabinet
अहमदाबाद। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप में नामांकन करेंगे। शाह ने नामांकन के पहले यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार का संकल्प लें।

उन्होंने कहा कि आज गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नांमाकन करने जा रहा हूं। मुझे आज 1982 के दिन याद आ रहे हैं। जब मैं यहां के एक छोटे से बूथ का बूथ अध्यक्ष था। उन्होंने कहा कि गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी सांसद रहे। मेरा सौभाग्य है कि भाजपा मुझे यहीं से सांसद बनाने जा रही है।
 
अमित शाह से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि शाह मोदी सरकार में मंत्री बनेंगे। ‍इस अवसर पर शाह ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पैर छूकर बादल से आशीर्वाद भी लिया।

इस मौके पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने कभी पीछे से वार नहीं किया और न ही कभी करेंगे। गांधीनगर से भाजपा के संस्थापकों में से एक पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी 1991 से छह बार सांसद रहे हैं।
 
जनसभा के पश्चात वे अहमदाबाद में ही होटल डी.आर.एच. से संट्रेक भाजी पाव तक एक रोड शो करेंगे। शाह दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गांधीनगर के कलेक्टर कार्यालय में लोकसभा चुनाव के लिए गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से नामांकन करेंगे।
 
नामांकन के समय राजग के नेताओं के साथ ही गृह मंत्री एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) रामलाल, गुजरात के मुख्यमंत्री विजयभाई रुपाणी, उप-मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतूभाई वाघाणी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन उपस्थित रहेंगे।
 
इस अवसर परगुजरात भाजपा के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केन्द्रीय मंत्री एवं पार्टी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम भाई रुपाला, केन्द्रीय मंत्री राज्य मनसुखभाई मंडाविया, अहमदाबाद की मेयर बिजलबेन पटेल भी उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने दी मैक्सिको सीमा बंद करने की चेतावनी, आर्थिक हालात होंगे प्रभावित