सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Amit Shah to file nomination after road show in Gandhi Nagar
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , शनिवार, 30 मार्च 2019 (09:56 IST)

आडवाणी के गढ़ में अमित शाह का रोड शो, गांधीनगर से भरेंगे नामांकन

आडवाणी के गढ़ में अमित शाह का रोड शो, गांधीनगर से भरेंगे नामांकन - Amit Shah to file nomination after road show in Gandhi Nagar
अहमदाबाद। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप में नामांकन करेंगे। शाह नामांकन के पहले यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और रोड शो करेंगे।

इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। गांधीनगर से भाजपा के संस्थापकों में से एक पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी 1991 से छह बार सांसद रहे हैं।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह करीब पौने दस बजे अहमदाबाद के नारायणपुरा में विशाल जनसभा करेंगे। इसके पश्चात् वे अहमदाबाद में ही होटल डी.आर.एच. से संट्रेक भाजी पाव तक एक रोड शो करेंगे। शाह दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गांधीनगर के कलेक्टर कार्यालय में लोकसभा चुनाव के लिए गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से नामांकन करेंगे।

नामांकन के समय राजग के नेताओं के साथ ही गृह मंत्री एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) रामलाल, गुजरात के मुख्यमंत्री विजयभाई रुपाणी, उप-मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतूभाई वाघाणी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर गुजरात भाजपा के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केन्द्रीय मंत्री एवं पार्टी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम भाई रुपाला, केन्द्रीय मंत्री राज्य मनसुखभाई मंडाविया, अहमदाबाद की मेयर बिजलबेन पटेल भी उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़ें
लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के नियमों को सख्त बना रहा है फेसबुक