• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Rahul Gandhi vows to scrap Niti Aayog
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 30 मार्च 2019 (08:19 IST)

राहुल ने किया वादा, सत्ता में आए तो खत्म करेंगे नीति आयोग

राहुल ने किया वादा, सत्ता में आए तो खत्म करेंगे नीति आयोग - Rahul Gandhi vows to scrap Niti Aayog
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से ऐन पहले शुक्रवार को बड़ा वादा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनी तो नीति आयोग को खत्म किया जायेगा और इसके स्थान पर एक छोटे आकार वाला योजना आयोग बनाया जाएगा जिसमें जानेमाने अर्थशास्त्री एवं विशेषज्ञ शामिल होंगे।
 
गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'अगर सत्ता में आये तो हम नीति आयोग को खत्म करेंगे। प्रधानमंत्री के लिए मार्केटिंग की प्रस्तुति देने और आंकड़ों में हेरफेर करने अलावा इससे कोई मकसद हल नहीं हुआ।'
 
उन्होंने कहा, 'नीति आयोग के स्थान पर हम एक छोटा योजना आयोग बनाएंगे जिसके सदस्य जानेमाने अर्थशास्त्री और विशेषज्ञ होंगे। इसमें 100 से कम कर्मचारी होंगे।' गौरतलब है कि 2014 में सरकार में आने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग बनाया था। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
एयर इंडिया के बोर्डिंग पास में पीएम मोदी की तस्वीर, कहा-हो गई भूल