गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump warns of closure of the Mexican border
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 मार्च 2019 (11:27 IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने दी मैक्सिको सीमा बंद करने की चेतावनी, आर्थिक हालात होंगे प्रभावित

डोनाल्ड ट्रंप ने दी मैक्सिको सीमा बंद करने की चेतावनी, आर्थिक हालात होंगे प्रभावित - Donald Trump warns of closure of the Mexican border
पाम बीच। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि मैक्सिको के प्राधिकारी अगर अवैध आव्रजन नहीं रोकते हैं तो अमेरिका अपनी दक्षिणी सीमा अगले सप्ताह बंद कर देगा।

फ्लोरिडा में एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, इसका मतलब पूरे कारोबार से हो सकता है। इस कदम से दोनों देशों के आर्थिक हालात प्रभावित हो सकते हैं। ट्रंप ने कहा, हम इसे लंबे समय के लिए बंद करेंगे।

अमेरीकी राष्ट्रपति ट्रंप मैक्सिको से अवैध आव्रजन को रोकने के लिए पिछले दो साल से ज्यादा समय से मै क्सिको की सीमा पर दीवार बनाने का वादा करते आ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस इसके लिए धन मुहैया कराने के खिलाफ है।
ये भी पढ़ें
हेमा मालिनी बोलीं, मोदीजी के अलावा किसी और का सत्ता में आना देश के लिए खतरनाक