• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US President Trump says, Terrible things going between India and pakistan
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , शनिवार, 23 फ़रवरी 2019 (09:25 IST)

पुलवामा हमले पर ट्रंप ने जताई चिंता, कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच हालात खतरनाक

पुलवामा हमले पर ट्रंप ने जताई चिंता, कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच हालात खतरनाक - US President Trump says, Terrible things going between India and pakistan
वॉशिंगटन। पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पाकिस्तान को अलग थलग करने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंचता दिखाई दे रहा है। इस बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पुलवामा हमले पर चिंता जताते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच खतरनाक हालात बन गए हैं।
 
ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा, इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद खराब हैं। यह बेहद खतरनाक स्थिति है। हम चाहेंगे कि यह (शत्रुता) समाप्त हो जाए। काफी लोग मारे गए हैं। हम इसे बंद होते देखना चाहते हैं। हम इसमें (प्रक्रिया में) काफी हद तक शामिल हैं। 
 
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात बीते हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में कही, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
 
ट्रंप ने कहा कि भारत किसी ठोस निर्णय पर विचार कर रहा है। भारत ने हमले में अपने 50 लोगों को खोया है। मैं भी इस बात को समझ सकता हूं। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन दोनों देशों के अधिकारियों से बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम बात कर रहे हैं। बहुत से लोग हैं। यह एक बहुत ही नाजुक संतुलन होगा। जो कुछ हुआ है उसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत सारी समस्याएं हैं। 
 
राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ संबंधों में सुधार किया है और पाकिस्तान के नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठकों के लिए काम किया जा रहा है।
 

ट्रंप ने कहा कि मैंने पाकिस्तान को 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना बंद कर दिया, जो हम उन्हें दिया करते थे। इस बीच, हम पाकिस्तान के साथ कुछ बैठकें कर सकते हैं। पाकिस्तान ने अन्य अमेरिकी राष्ट्रपतियों के शासनकाल में अमेरिका का बहुत फायदा उठाया है। हम हर साल पाकिस्तान को 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान कर रहे थे। ट्रंप ने कहा कि मैंने उस भुगतान को समाप्त कर दिया, क्योंकि वे उस तरह से हमारी मदद नहीं कर रहे थे, जैसी उन्हें करनी चाहिए थी।

उल्लेखनीय है कि कि 14 फरवरी को CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थिति आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली थी। 
 
इस बीच पुलवामा हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नाराजगी झेल रहे पाकिस्तान ने आतंकवादियों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। गुरुवार को हाफिज सईद के संगठनों को बैन करने के बाद शुक्रवार को पाकिस्तानी सरकार ने मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हैडक्वॉर्टर पर नियंत्रण कर लिया।
ट्रंप ने कहा कि मैंने पाकिस्तान को 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना बंद कर दिया, जो हम उन्हें दिया करते थे। इस बीच, हम पाकिस्तान के साथ कुछ बैठकें कर सकते हैं। पाकिस्तान ने अन्य अमेरिकी राष्ट्रपतियों के शासनकाल में अमेरिका का बहुत फायदा उठाया है। हम हर साल पाकिस्तान को 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान कर रहे थे। ट्रंप ने कहा कि मैंने उस भुगतान को समाप्त कर दिया, क्योंकि वे उस तरह से हमारी मदद नहीं कर रहे थे, जैसी उन्हें करनी चाहिए थी।
ये भी पढ़ें
पुलवामा हमले के बाद पाक सेना का बड़ा बयान, भारत को दी यह गीदड़ भभकी