• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America warns China
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 मार्च 2019 (16:34 IST)

आतंकवाद पर अमेरिका की चीन को दो टूक, कहा- यह उनकी जिम्मेदारी है कि वह पाक का बचाव नहीं करे

आतंकवाद पर अमेरिका की चीन को दो टूक, कहा- यह उनकी जिम्मेदारी है कि वह पाक का बचाव नहीं करे - America warns China
वॉशिंगटन। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान का बचाव नहीं करना और इस्लामाबाद से आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए कहना चीन की जिम्मेदारी है।
 
 
उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रयास में चीन द्वारा अवरोध पैदा करने पर भी चिंता जताई।
 
 
अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि चीन की यह जिम्मेदारी है कि वह पाकिस्तान का बचाव नहीं करे और साथ ही आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान का आह्वान करने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ खड़ा हो।’
 
 
उल्लेखनीय है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने का प्रयास किया गया था, लेकिन चीन ने इससे जुड़े प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ‘तकनीकी रोक’ लगा दी थी। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
इस मामले में पाकिस्तान से पिछड़ गया भारत, सचमुच है चिंता का विषय