सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lakshya Sen, China Masters Badminton Tournament
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 मार्च 2019 (20:48 IST)

सेमीफाइनल में थमा लक्ष्य का स्वप्निल सफर

Lakshya Sen
लिंगशुई। भारत के उभरते स्टार लक्ष्य सेन का चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में स्वप्निल सफर शनिवार को सेमीफाइनल में संघर्षपूर्ण हार के साथ थम गया। 

 
 
लक्ष्य सेन को पहले राउंड में बाई मिली थी और दूसरे राउंड में उन्होंने सिंगापुर के लोह कीन यू को 34 मिनट में 21-12, 21-13 से पराजित किया था। भारतीय खिलाड़ी ने तीसरे दौर के मैच में कोरिया के हा यंग वूंग को 46 मिनट में 21-14, 21-15 से हराया। 
 
विश्व रैंकिंग में 104वें नंबर के लक्ष्य ने क्वार्टर फाइनल में 42वीं रैंकिंग के चीनी खिलाड़ी झोउ जैकी को एक घंटे एक मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 16-21, 21-15, 21-19 से पराजित किया। 
 
लक्ष्य का सेमीफाइनल में 258वीं रैंकिंग के चीन के वेंग होंगयॉग से सामना हुआ। लक्ष्य ने होंगयॉग को 2016 में एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में हराया था। 
 
लक्ष्य ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम जीता लेकिन निर्णायक गेम में वह कड़ा संघर्ष करने के बावजूद जीत हासिल नहीं कर पाए और उनकी हार के साथ टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। भारतीय खिलाड़ी को होंगयांग ने एक घंटे दो मिनट में 21-9, 12-21, 21-17 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया।
 
ये भी पढ़ें
बिनाका इंडियन वेल्स के फाइनल में कर्बर से भिड़ेंगी