शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Wells
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 मार्च 2019 (23:17 IST)

बिनाका इंडियन वेल्स के फाइनल में कर्बर से भिड़ेंगी

बिनाका इंडियन वेल्स के फाइनल में कर्बर से भिड़ेंगी - Indian Wells
इंडियन वेल्स (अमेरिका)। कनाडा की युवा टेनिस खिलाड़ी बिनाका एंद्रीस्कू ने इंडियन वेल्स डब्ल्यूटीए के सेमीफाइनल में शुक्रवार को यहां 6ठी वरीयता एलिना स्वितोलिना को 6-3, 2-6, 6-4 से शिकस्त दी।
 
फाइनल में उनका सामना जर्मनी की विम्बलडन चैंपियन एंजलिक कर्बर से होगा जिन्होंने बेलिंडा बेनसिच के लगातार 12 मैच जीतने का क्रम तोड़ा। 8वी रैंकिंग वाली कर्बर ने स्विट्जरलैंड की 22 साल की बेलिंडा को आसानी से 6-4, 6-2 से हराया।
 
इस हार से पहले बेलिंडा ने जो 12 जीत दर्ज की उसमें से 6 जीत शीर्ष 10 खिलाड़ियों के खिलाफ हासिल की है जिसमें चौथे दौर में इंडियन वेल्स की गत चैंपियन और दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी नाओमी ओसाका पर 6-3, 6-1 की जीत भी शामिल है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एशियाई चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगी मेरीकॉम, 20 सदस्यीय भारतीय दल लेगा हिस्सा