मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer and Rafael Nadal in quarter finals of Indian Wells
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 मार्च 2019 (16:46 IST)

फेडरर और नडाल इंडियन वेल्स के क्वार्टर फाइनल में, सेमीफाइनल में हो सकती है एक-दूसरे से भिड़ंत

फेडरर और नडाल इंडियन वेल्स के क्वार्टर फाइनल में, सेमीफाइनल में हो सकती है एक-दूसरे से भिड़ंत - Roger Federer and Rafael Nadal in quarter finals of Indian Wells
इंडियन वेल्स (अमेरिका)। पूर्व चैंपियन रोजर फेडरर और राफेल नडाल ने चौथे दौर के मैच जीतकर एटीपी इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जिससे दोनों के बीच सेमीफाइनल में एक-दूसरे से भिड़ने की संभावना बन सकती है।

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल ने बुधवार को सर्बिया के क्वालीफायर फिलिप क्रैजिनोविच को एक घंटे 26 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-4 से हराकर अंतिम आठ में स्थान सुनिश्चित किया। वहीं कैलिफोर्निया में रिकॉर्ड छठे खिताब को हासिल करने की कोशिश में जुटे फेडरर को ब्रिटेन के कायले एडमंड को 6-1, 6-4 से हराने में महज 64 मिनट लगे।

अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना बाईस वर्षीय पोल हबर्ट हुर्कास्ज से होगा। नडाल ने 2007, 2008 और 2013 में इंडियन वेल्स ट्रॉफी हासिल की थी। अब उनका सामना 13वीं रैंकिंग पर काबिज रूसी खिलाड़ी करेन खाचानोव से होगा जिन्होंने दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी जॉन इस्नर को 6-4, 7-6 से पराजित किया।
ये भी पढ़ें
मोहम्मद शमी के खिलाफ दहेज और यौन उत्पीड़न मामलों में आरोप-पत्र दाखिल