मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Syed Modi Badminton
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (22:58 IST)

सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट : समीर, साइना और कश्यप क्वार्टर फाइनल में

सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट : समीर, साइना और कश्यप क्वार्टर फाइनल में - Syed Modi Badminton
लखनऊ। मौजूदा चैंपियन समीर वर्मा तथा पूर्व चैंपियन साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने गुरुवार को यहां सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय विश्व सुपर टूर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
 
 
लखनऊ टूर्नामेंट में 3 बार की विजेता दूसरी वरीयता प्राप्त साइना ने अमोलिका सिंह सिसौदिया को 21-14, 21-9 से हराया जबकि 2012 और 2015 चैंपियन कश्यप ने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए इंडोनेशिया के फिरमान अब्दुल खोलिक को 9-21, 22-20, 21-8 से पराजित किया। तीसरी वरीयता प्राप्त समीर ने चीन के झाओ जुनपेंग को 22-20 21-17 से हराया और अब वे चीन के झोउ जेकी से भिड़ेंगे।
 
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना का अगला मुकाबला हमवतन रितुपर्णा दास से होगा जिन्होंने श्रृति मुंदादा को 21-11, 21-15 से पराजित किया। कश्यप 8वीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड के सिटीकोम थामिसन से भिड़ेंगे।
 
चौथी वरीयता प्राप्त बी. साई प्रणीत ने इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रुस्तावितो को 21-12, 21-10 से हराया और अब वे चीन के लु ग्वांग्झू से भिड़ेंगे। 6ठी वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी ने शुभंकर डे को 21-13 21-10 से पराजित किया। महिला एकल में साई उत्तेजिता राव चुक्का ने हमवतन रेशमा कार्तिक 21-12, 21-15 से हराया। उनका सामना पूर्व ओलंपिक चैंपियन और 7वीं वरीयता प्राप्त ली झूरेई से होगा।
 
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी अंतिम 8 में पहुंच गई है। उन्होंने मिश्रित युगल में हमवतन शिवम शर्मा और पूर्विशा एस. राम को 12-21, 21-14, 21-15 से पराजित किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईसीसी महिला विश्व टी 20 सेमीफाइनल : पूजा की जगह देविका भारतीय महिला टीम में