मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Didier Drogba, football player
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (14:50 IST)

महान फुटबॉलर ड्रोग्बा ने फुटबॉल को अलविदा कहा

Didier Drogba
लंदन। आइवरी कोस्ट और चेलसी के महान फुटबॉलर दिदियेर ड्रोग्बा ने 20 साल के सुनहरे कैरियर के बाद बुधवार को खेल को अलविदा कह दिया। 
 
ड्रोग्बा ने चेलसी के लिए 381 मैचों में 164 गोल किए, चार प्रीमियर लीग खिताब, चार एफए कप और 2012 चैम्पियंस लीग जीता। उन्होंने आइवरी कोस्ट के लिए सर्वाधिक 65 गोल किए। 
 
उन्होंने छह अलग अलग देशों में फुटबॉल खेला लेकिन सबसे ज्यादा कामयाबी फ्रांस और इंग्लैंड में मिली। 
ये भी पढ़ें
विश्व कप हॉकी के पहले मैच में भारत से खेलना अच्छी चुनौती : ड्रमंड