निशंक ने इस साल NEET का आयोजन 2 बार होने की संभावना को किया खारिज
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस साल मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का 2 बार आयोजन करने की संभावना को खारिज कर दिया है।
उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श कर रही है। 2021 में एनटीए द्वारा नीट का आयोजन सिर्फ एक बार किया जाएगा।
बहरहाल, निशंक ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की कि अगले साल यह परीक्षा दो बार होगी या नहीं। इस साल नीट की परीक्षा एक अगस्त को होगी, हालांकि अभी आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।(भाषा)