• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 12 year old teenager became pregnant in Jind
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 मार्च 2021 (23:22 IST)

जींद में 12 साल की किशोरी हुई गर्भवती, सगे भाई पर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप

जींद में 12 साल की किशोरी हुई गर्भवती, सगे भाई पर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप - 12 year old teenager became pregnant in Jind
जींद। हरियाणा के जींद में 12 साल की एक किशोरी ने अपने सगे भाई के खिलाफ यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। 7 महीने की गर्भवती किशोरी को मेडिकल जांच के लिए रोहतक स्थित पीजीआई भेज दिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर महिला थाने में भाई के खिलाफ संबंधित धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की उम्र महज साढ़े 12 साल है, जबकि आरोपित भाई की उम्र 14 वर्ष है। उन्होंने बताया कि किशोरी लगभग साढ़े सात माह की गर्भवती है, जिसे पीजीआई रोहतक रैफर किया गया है।

पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि पिछले दो-तीन दिन से उसकी बेटी के पेट में दर्द था और पेट का आकार भी बढ़ा हुआ था, जब वह बेटी को चिकित्सक के पास लेकर पहुंची तो वहां पता चला कि वह लगभग साढ़े सात माह की गर्भवती है, इसके बाद चिकित्सकों ने उसे उसे पीजीआई भेज दिया।

महिला ने शिकायत में बताया कि जब उसने बेटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके 14 वर्षीय बड़े भाई ने उसके साथ पिछले साल शारीरिक संबंध बनाए थे और परिजनों की गैर मौजूदगी में उसका बड़ा भाई अक्सर उसके साथ कथित रूप से शारीरिक संबंध बनाता था।(भाषा)