गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Strong global trend gold rose by Rs 128
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (19:28 IST)

मजबूत वैश्विक रुख सोने में आई 128 रुपए की तेजी, चांदी भी 38 रुपए फिसली

मजबूत वैश्विक रुख सोने में आई 128 रुपए की तेजी, चांदी भी 38 रुपए फिसली - Strong global trend gold rose by Rs 128
नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 128 रुपए मजबूत होकर 57,275 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,147 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी की कीमत 38 रुपए की गिरावट के साथ 67,975 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 128 रुपए की तेजी के साथ 57,275 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। विदेशी बाजारों में सोने का भाव मजबूती दर्शाता 1,874 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.42 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रुख के साथ कारोबार कर रही थी।
 
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि इस सप्ताह निवेशकों की निगाह रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक पर होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Green bonds: हरित बॉन्ड लाने वाला देश का पहला नगर निकाय बना इंदौर, 244 करोड़ रुपए जुटाने की है योजना