शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. लाल किताब
  4. totke for court case
Written By

मात्र इस एक उपाय से मुकदमे में होगी विजय

मात्र इस एक उपाय से मुकदमे में होगी विजय | totke for court case
यदि आप किसी भी तरह के कोर्ट/कचहरी के मामले में फंस गए हैं और आप निर्दोष हैं तो आपके लिए यहां प्रस्तुत है लाल किताब का एक मात्र अचूक उपाय।
 
आपका किसी के साथ मुकदमा चल रहा हो और आप उसमें विजय पाना चाहते हैं तो थोड़े से चावल लेकर कोर्ट में जाएं और जिस कमरे में आपका मुकदमा चल रहा हो उसके बाहर फेकें तो ज्यादा अच्छा है।
परंतु याद रहे आपको चावल ले जाते या कोर्ट में फेंकते समय कोई देखे नहीं वरना लाभ नहीं होगा। यह उपाय आपको बिना किसी को पता लगे करना होगा। हालांकि ये उपाय लाल किताब के किसी विशेषज्ञ से पूछकर ही करेंगे तो ज्यादा अच्छा है।