बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Body of missing TA soldier recovered from forests of Anantnag
Last Updated : बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (12:19 IST)

मंगलवार शाम से लापता टीए सैनिक का शव अनंतनाग के जंगलों से बरामद

मंगलवार शाम से लापता टीए सैनिक का शव अनंतनाग के जंगलों से बरामद - Body of missing TA soldier recovered from forests of Anantnag
missing TA soldier : दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग जिले (Anantnag district) के कोकरनाग के वन क्षेत्र से मंगलवार शाम को लापता हुए प्रादेशिक सेना के एक सैनिक (soldier) का शव बरामद कर लिया गया है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने जम्मू में बताया कि कल मंगलवार को प्रादेशिक सेना के एक सैनिक के लापता होने के बाद आज सुबह पुलिस और सेना द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया था। आज तलाशी के दौरान उसका शव बरामद किया गया है।ALSO READ: कुपवाड़ा में LOC पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर
 
लापता होने के कारणों की जांच की जा रही : अधिकारी ने आगे कहा कि सेना के सैनिक की मौत के कारणों और उसके लापता होने के कारणों की जांच की जा रही है। उसकी पहचान हिलाल अहमद भट निवासी मुकधमपोरा नौगाम अनंतनाग के रूप में हुई है।
 
इससे पहले सेना की चिनार कोर ने एक पोस्ट में लिखा था कि खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर 8 अक्टूबर को कोकरनाग के कजवान जंगल में एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। ऑपरेशन रातभर जारी रहा, क्योंकि प्रादेशिक सेना का एक जवान लापता बताया गया। बड़े पैमाने पर बचाव और तलाशी अभियान जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। 
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अब रायबरेली में पटरी पर मिला सीमेंट से निर्मित स्लीपर, मालगाड़ी का इंजन टकराया