कुलगाम मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, ASP समेत 5 जवान जख्मी  
					
					
                                       
                  
				  				 
								 
				  
                  				  				  																	
									  
	 
	एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि देवसर गांव में सुरक्षा बलों ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
				  
	 उन्होंने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की ओर तलाशी तेज की, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। शीर्ष पुलिस अधिकारी ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
				  						
						
																							
									  
	 
	 
	इससे पहले पुलिस ने बताया था कि शनिवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम चार सुरक्षा बलों के जवान और एक यातायात पुलिस अधिकारी घायल हो गए।
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद जिले के देवसर इलाके के आदिगाम गांव में गोलीबारी शुरू हो गई।
				  																	
									  
	 
	 
	अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के पास आवारा गोली लगने से अतिरिक्त एसपी (यातायात) मुमताज अली को मामूली चोटें आईं। उन्होंने बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियान में शामिल चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायलों का सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
				  																	
									  
	Edited by : Nrapendra Gupta