• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Infiltration attempt on LoC failed
Last Updated : शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (10:08 IST)

कुपवाड़ा में LOC पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

कुपवाड़ा में LOC पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर - Infiltration attempt on LoC failed
जम्मू। सेना (army) ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के गुगलधार इलाके में 2 अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'एक्स' (X) पर सेना की चिनार कोर ने लिखा है कि चल रहे ऑपरेशन गुगलधार में सुरक्षा बलों (security forces) ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए हैं। पोस्ट में लिखा है कि इलाके की तलाशी जारी है और ऑपरेशन जारी है।

 
गुगलधार में घुसपैठ की कोशिश नाकाम : रक्षा अधिकारियों ने बताया कि सेना और अन्य बलों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गुगलधार में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना ने 'एक्स' पर लिखा है कि 4 अक्तूबर को घुसपैठ की कोशिश की खुफिया जानकारी के आधार पर कुपवाड़ा के गुगलधार में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया।

 
सेना ने कहा कि सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी जिसके बाद आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई। सतर्क सैनिकों ने प्रभावी गोलीबारी की और 2 को मार दिया गया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन जारी है और फायरिंग भी जारी है।

रक्षा सूत्रों ने कहा कि गोलीबारी के बाद, ऐसा माना जाता है कि कुछ घुसपैठिए या तो वापस चले गए हैं या इलाके में छिपे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सतर्क सैनिक इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी का पता लगाने के लिए तलाशी ले रहे हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में 3 और नक्सलियों के शव बरामद, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 31