मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Policeman Killed During Encounter With Terrorists In Jammu and Kashmir
Last Modified: जम्मू , शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (21:48 IST)

कठुआ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस हेडकांस्टेबल शहीद, 7 सैनिक हुए घायल

army operation in anantnag
जम्‍मू-कश्‍मीर में आज 2 मुठभेड़ों में जहां 2 आतंकी मारे गए हैं वहीं एक पुलिस हेडकांस्‍टेबल भी शहीद हो गया। इन मुठभेड़ों में जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के तीन अफसरों - डीएसपी, एएसपी और एएसआई- समेत 7 सैनिक जख्‍मी हो गए। इनमें से एक मुठभेड़ कुलगाम में हुई तो दूसरी कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र में समाचार भिजवाए जाने तक चल रही थी।
 
 पुलिस ने बताया कि देर रात कठुआ जिले के बिलवार इलाके में चल रही मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि एक पुलिस उपाधीक्षक और एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी के दौरान एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि डीएसपी ऑपरेशन सुखबीर सिंह और एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक घायल हो गए।
दोनों घायलों को तुरंत उन्नत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डीएसपी की हालत गंभीर बताई जा रही है।  इससे पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के आदिगाम देवसर गांव में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में शुरू में सेना के तीन जवानों और कश्मीर पुलिस के एएसपी रैंक के अधिकारी समेत पांच सैनिक जख्मी हो गए थे।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि देवसर गांव में सुरक्षा बलों ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।  उन्होंने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की ओर तलाशी तेज की, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। शीर्ष पुलिस अधिकारी ने चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
 इससे पहले पुलिस ने बताया था कि शनिवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम चार सुरक्षा बलों के जवान और एक यातायात पुलिस अधिकारी घायल हो गए।
 
सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद जिले के देवसर इलाके के आदिगाम गांव में गोलीबारी शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के पास आवारा गोली लगने से अतिरिक्त एसपी (यातायात) मुमताज अली को मामूली चोटें आईं। उन्होंने बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियान में शामिल चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायलों का सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें
Haryana Election : हरियाणा पहुंचे PM मोदी, बोले- कांग्रेस में हर कोई CM बनना चाह रहा, बापू और बेटा भी दावेदार