बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sangeet Som threatened the AR of the cooperative
Last Updated :मेरठ , शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (19:04 IST)

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल - Sangeet Som threatened the AR of the cooperative
Uttar Pradesh News : भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता/ पूर्व सरधना विधायक संगीत सोम एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने को-ऑपरेटिव के एआर को फोन पर धमकाते हुए दिमाग सही रखने और ऑफिस से उठाने की धमकी दे डाली है। संगीत सोम का को-ऑपरेटिव एआर दीपक थरेजा को धमकाने का 1 मिनट 3 सेकंड का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में साफतौर पर वह कह रहे हैं कि सकौती सहकारी समिति में यदि कोई गड़बड़ी की तो दिमाग ठीक कर दूंगा, ऑफिस से उठा लाऊंगा।

मेरठ जिले की 6 समितियों के लिए सहकारी गन्ना विकास समिति का डेलीगेट चुनाव चल रहा है, जिसके लिए नियमानुसार नामांकन की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को हुई और शुक्रवार को नामांकन की जांच प्रक्रिया प्रारंभ हुई। जांच प्रक्रिया के दौरान काफी संख्या में पर्चे रद्द कर दिए गए, जिसकी शिकायत सकौती के स्थानीय लोगों द्वारा संगीत सोम से की गई। पूर्व विधायक संगीत सोम ने फोन पर को-ऑपरेटिव के एआर दीपक थरेजा से बात की और पूछा कि सकौती में क्या हो रहा है? एआर ने कहा कि मुझे नहीं मालूम, निर्वाचन अधिकारी चुनाव करवा रहे हैं। 
संगीत सोम ने तल्ख लहजे में कहा कि सकौती में 5 बजे के बाद नियमावली को ताक पर रखकर काम चल रहा है। आपके इशारे पर सब हो रहा है। मिस्टर एआर याद रखें कि यदि जरा सी भी गड़बड़ी हुई तो दिमाग सही कर दूंगा, ऑफिस से उठा लाऊंगा। तुम्हें मेरे बारे में मालूम है कि मैं किसी की नहीं सुनता। इसलिए 5 बजे के बाद काम करना गलत है, दिमाग सही कर लीजिए अन्यथा मुझे अपना तीसरा नेत्र खोलना पड़ जाएगा।
 
इस वायरल ऑडियो पर संगीत सोम का कहना है कि मैंने एआर को धमकाया नहीं है, बल्कि अपनी आपत्ति दर्ज करवाते हुए नियमानुसार कार्य करने के लिए कहा है। मैंने उनको ऑफिस से उठाकर चुनाव स्थल पर लाने की बात कही है। जब चुनावी प्रक्रिया में 5 बजे तक काम होना है तो उसके बाद प्रक्रिया जारी रखना गलत है, चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए, न कि विपक्ष के दबाव में काम हो।
संगीत सोम पूर्व में लगातार दो बार मेरठ सरधना विधानसभा सीट से विधायक चुने गए, लेकिन उनकी हैट्रिक को समाजवादी पार्टी के अतुल प्रधान ने ब्रेक लगा दिया। संगीत सोम को उनकी अपनी ठाकुर बिरादरी से वोट न मिलने के कारण हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं भाजपा के दो कद्दावर नेता संगीत सोम और डॉ. संजीव बालियान की आपसी कलह भी हार की वजह बनी।

डॉ. संजीव बालियान मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से दो बार सांसद बने। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट में मेरठ सरधना विधानसभा का कुछ हिस्सा आता है। संगीत सोम ने अपनी हार के लिए संजीव बालियान को जिम्मेदार ठहराया था, वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में संजीव बालियान और संगीत सोम की नाराजगी जगजाहिर हो गई थी। दोनों ने खुलकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे।
लोकसभा चुनाव में संगीत और संजीव बालियान की नाराजगी दूर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद सरधना में जनसभा करने आए थे, लेकिन उसके बाद भी संगीत सोम ने संजीव बालियान को अपने बराबर का न बताते हुए जुमला उछाल दिया था। जिसके चलते ठाकुरों और गुर्जरों के वोट संजीव बालियान को नहीं मिले और वह हार गए।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन