शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sangeet Som said - Lock AMU, they are teaching the lesson of terror here
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 अक्टूबर 2023 (08:47 IST)

संगीत सोम बोले- एएमयू पर ताला लगाओ, यहां पढ़ा रहे आतंक का पाठ

sangeet som
sangeet som : इजरायल और हमास के युद्ध के बीच भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम का बयान आया है। उन्होंने एक नया विवाद पैदा कर दिया है। उन्होंने कहा, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) और इस तरह की अन्य संस्थाओं पर ताला लगा दो। हमास के लिए AMU से लेकर कश्मीर में नारेबाजी हो रही है। AMU जैसी संस्थाएं केवल आतंक का पाठ पढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा, इजराइल में हमास जो बमबारी कर रहा है, वैसे हालात भारत में भी होते लेकिन यहां नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री हैं।

रविवार को मेरठ के साकेत स्पोर्ट्स क्लब में क्षत्रिय चेतना चिंतन शिविर में संगीत सोम ने क्षत्रियों पर मंडराते संकट के लिए आगाह किया। साथ ही केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग को मिनी पाकिस्तान बनाने की साजिश बताया।

भाजपा नेता संगीत सोम ने कहा, पश्चिमी यूपी को दिल्ली से जोड़ा जाए, इसे अलग राज्य बनाकर मिनी पाकिस्तान नहीं बनने देंगे। भाजपा नेता संगीत सोम ने कहा, पश्चिमी यूपी को दिल्ली से जोड़ा जाए, इसे अलग राज्य बनाकर मिनी पाकिस्तान नहीं बनने देंगे।

संगीत सोम ने कहा, हमास के आतंकियों ने इजराइल में उत्पात मचा रखा है। AMU से कश्मीर तक हमास के समर्थन में नारेबाजी हो रही है। ये बर्दाश्त नहीं हैं। क्षत्रिय समाज देश में आतंक बर्दाश्त नहीं करेगा। AMU और ऐसी संस्थाओं को बंद किया जाए, इनमें आतंक का पाठ पढ़ाया जा रहा है। जो हमास के समर्थन में बोल रहे हैं वो अपना रास्ता नाप लें। पाकिस्तान चले जाएं। कहा, अगर देश में पीएम मोदी नहीं होते तो हमास की जाति के लोग यहां बम फोड़ रहे होते।

उन्होंने कहा, जो मुसलमान अभी भी हिंदुस्तान में है वो दूसरा हमास खड़ा करने की तैयारी में हैं। इनके सब्जी, फल की पर्ची का पैसा आखिर कहां जाता है। देश के खिलाफ इनकी फंडिंग चल रही है। क्षत्रियों, राजपूतों ने देश के लिए गोलियां खाई हैं। दुनिया हमारा इतिहास जानती है। आज समय आ गया है जवाब देने का। राजपूत समाज सबको साथ लेकर चलता है, भगवान ने भी अवतार लिया तो क्षत्रिय के घरों में आए हैं। पूरा क्षत्रिय समाज हमास को खत्म करने की ताकत रखता है।
Edited By : Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
इजरायल में PM नेतन्याहू के खिलाफ गुस्सा, क्यों सड़क पर उतर आए हजारों लोग