शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Ban के बाद भी अगर आपके स्मार्टफोन में हैं Chinese Apps तो सावधान
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जुलाई 2020 (17:11 IST)

Ban के बाद भी अगर आपके स्मार्टफोन में हैं Chinese Apps तो सावधान

TiktokBannedInIndia |  Ban के बाद भी अगर आपके स्मार्टफोन में हैं Chinese Apps तो सावधान
भारत सरकार ने चालाक चीन पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए उसके 59 ऐप्स पर बैन लगा दिया। भारत सरकार के आदेश के बाद गूगल और ऐपल ने कई चाइनीस ऐप्स को अपने प्ले स्टोर हटा दिया है। टिकटॉक को तो दोनों प्लेटफॉर्म्स से हटा दिया गया है। सवाल उठता है कि अगर आपने अपने स्मार्टफोन से इन ऐप्स को डिलीट नहीं किया तो क्या होगा।

इंटरनेट और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को सरकार ने आदेश दिया है कि इन 59 चाइनीस ऐप्स का वे इंटरनेट डेटा ट्रैफिक ब्लॉक कर दें ताकि इंटरनेट एक्सेस न हो पाए और ये ऐप्स बायडिफाल्ट नॉन फिजिकल हो जाएं। तो अगर ये ऐप्स आपके मोबाइल पर रहते हैं तो इन्हें इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं मिल पाएगी और ये ऐप्स नहीं चल पाएंगे।

इनमें से कई ऐप्स ऐसे हैं जिन्हें इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती, जैसे शेयरइट। आप इन्हें चला तो पाएंगे  लेकिन आप इन्हें दोबारा रिइंस्टॉल नहीं कर पाएंगे। अगर आपने बैन किए ऐप्स को अपने फोन से डिलीट नहीं किया तो इससे नुकसान आपका ही है, क्योंकि इन सभी चाइनीस ऐप्स पर अब कोई डेवलपर कोड नहीं मिलने वाला है, न ही कोई अपडेट आने वाला है।
इससे आपके स्मार्टफोन को हैक करना आसान हो जाएगा। आपके लिए यही बेहतर होगा कि आप इन 59 चायनीस ऐप्स को तुरंत अनइंस्टॉल कर दें। इससे आपका स्मार्टफोन हैक से खतरे से बाहर रहेगा।

भारत में बैन किए गए 59 ऐप्स की सूची
1. टिकटॉक
2. शेयरइट
3. Kwai
4. यूसी ब्राउजर
5. Baidu map
6. शीन
7. क्लैश ऑफ किंग्स
8. डी यू बैटरी सेवर
9. हेलो
10. लाइक
11. यूकैम मेकअप
12. Mi Community
13. सीएम ब्राउजर्स
14. वायरस क्लीनर
15. APUS Browser
16. ROMWE
17. क्लब फैक्टरी
18. न्यूजडॉग
19. ब्यूट्री प्लस
20. वीचैट
21. यूसी न्यूज़
22. QQ Mail
23. वीबो
24. ज़ेन्डर
25. QQ Music
26. QQ Newsfeed
27. बिगो लाइव
28. से​ल्फीसिटी
29. मेल मास्टर
30. पैरेलल स्पेस
31. Mi Video Call — Xiaomi
32. WeSync
33. ईएस फाइल एक्सप्लोरर
34. वीवा वीडियो
35. Meitu
36. वीगो वीडियो
37. न्यू वीडियो स्टेटस
38. डीयू रिकॉर्डर
39. वॉल्ट हाइड
40. कैशे क्लीन
41. डीयू क्लीनर
42. डीयू ब्राउजर
43. Hago Play With New Friends
44. कैमस्कैनर
45. क्लीन मास्टर
46. वंडर कैमरा
47. फोटो वंडर
48. QQ Player
49. वी मीट
50. स्वीट सेल्फी
51. बैदु ट्रांसलेट
52. वीमेट
53. QQ International
54. QQ Security Center
55. QQ Launcher
56. यू वीडियो
57. V fly Status Video
58. मोबाइल लीजेन्ड्स
59. डीयू प्राइवेसी
ये भी पढ़ें
हृदयविदारक दृश्य, दादा के शव पर बैठा 3 साल का मासूम, कहां है मानवाधिकार...