सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Amazon google
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 जून 2019 (07:15 IST)

Amazon ने Google से छीना ताज, बना दुनिया का टॉप ब्रांड

Amazon ने Google से छीना ताज, बना दुनिया का टॉप ब्रांड - Amazon google
लंदन। खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Amazon आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों एपल और गूगल को पछाड़कर दुनिया का सबसे बहुमूल्य ब्रांड बन गया है। एक सर्वेक्षण में यह बात कही गई है।
 
वैश्विक बाजार अनुसंधान एजेंसी कंतर ने अपनी 2019 सौ शीर्ष ब्रांड्स रपट में कहा कि अमेजन का ब्रांड मूल्य 52 प्रतिशत चढ़कर 315 अरब डॉलर हो गया है।
इस रपट में अमेजन छलांग लगाकर तीसरे स्थान से पहले स्थान पर पहुंच गया है जबकि गूगल पिछड़कर पहले से तीसरे पायदान पर आ गया। एपल दूसरे पायदान पर टिका रहा।
ये भी पढ़ें
सावधान, जल्द मौत की तरफ ले जा सकती है बार-बार स्मार्टफोन देखने की आदत, इन उपायों से होगी दूर