• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. google maps gets 3 new feature for commuters in india including live train status
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 जून 2019 (22:07 IST)

Google Maps पर अब आपको मुफ्त में मिलेगी यह बड़ी सुविधा

Google Maps पर अब आपको मुफ्त में मिलेगी यह बड़ी सुविधा - google maps gets 3 new feature for commuters in india including live train status
सार्वजनिक परिवहन को लेकर लोगों में एक धारणा देखी जाती है कि यह लेटलतीफ होते हैं। लोगों की इसी समस्या का निदान Google Maps ने किया है।
 
देश के 10 प्रमुख शहरों में Google Maps पर अब बस से लगने वाले यात्रा समय की जानकारी भी उपलब्ध होगी। इतना ही नहीं, लोगों भारतीय रेल की सटीक स्थिति की जानकारी भी Google Maps पर ही मिल जाएगी।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसी के साथ लोगों को ऑटो रिक्शा और अन्य सार्वजनिक परिवहन के विकल्प और सुझाव भी Google Maps पर उपलब्ध होंगे। इससे उपयोक्ताओं को सार्वजनिक परिवहन प्रणाली से अपनी यात्रा योजना बनाने में मदद मिलेगी।
 
Google Maps के परियोजना प्रबंधक तायलाह हसबल्लाह ने कहा कि गूगल में हम मैप्स के साथ ऐसे फीचर जोड़ने पर ध्यान लगा रहे हैं जिससे यात्रियों को अधिक प्रासंगिक, सटीक और भरोसेमंद अनुभव मिले। हमें उम्मीद है कि यह नए फीचर यूजर्स के लिए मूल्यवान होंगे।
 
इससे यूजर्स को अब दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, चेन्नई, मैसूरु, कोयंबटूर और सूरत में बसों के यात्रा समय की लाइव जानकारी मिलेगी।