शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Samsung Mobile Consumer Electronics
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 मार्च 2019 (16:54 IST)

सैमसंग ने अपने ग्राहकों को दिया यह बड़ा तोहफा

Samsung Mobile
नई दिल्ली। अगर आप भी सैमसंग के स्मार्ट फोन का प्रयोग करते हैं तो यह आपके लिए खुशखबर है। सैमसंग इंडिया ने यूजर को 12 भारतीय भाषाओं में मोबाइल ऐप उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को इंडस ऐप बाजार के साथ साझेदारी करने की घोषणा की।
 
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि टियर 2 और टियर 3 बाजारों में स्मार्टफोन की पहुंच और मोबाइल ऐप डाउनलोड में तीव्र वृद्धि हुई है।
 
प्रमुख बाजारों में इस ट्रेंड का अध्ययन करने और इंडस ऐप बाज़ार के साथ साझेदारी कर स्थानीय भाषा में ऐप की बढ़ती मांग को पूरा किया जाएगा।
 
इस साझेदारी से ग्राहक गैलेक्सी ऐप स्टोर पर अंग्रेजी के अलावा 12 भारतीय भाषाओं में ऐप उपलब्ध होंगे। गैलेक्सी ऐप स्टोर अंग्रेज़ी के अलावा मलयालम, तेलुगु, तमिल, उड़िया, असमिया, पंजाबी, कन्नड़, गुजराती, हिन्दी, उर्दू, बंगाली और मराठी भाषा में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, चाची मेनका गांधी ने राहुल गांधी को कहा- शेखचिल्ली