बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Whatsapp new features
Written By

Whatsapp में धमाका करने आ रहा है यह नया फीचर्स

Whatsapp
Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स ला रहा है। खबरों के अनुसार Whatsapp एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसका नाम इन-ऐप ब्राउजर है। इस नए फीचर से यूजर्स ऐप के अंदर ही किसी भी लिंक को ओपन कर सकेंगे।

Whatsapp इस शानदार फीचर के जरिए यूजर्स को बहुत ही अच्छी सुविधा देने जा रहा है। इसमें यूजर किसी भी वेब पेज को Whatsapp के अंदर ही ओपन कर सकेंगे। वेब पेज ओपन करने के लिए उन्हें ऐप से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हालांकि यह बात भी सामने आ रही है कि इस फीचर को इस्तेमाल करते समय आप कोई भी स्क्रीनशॉट या फिर स्क्रीन को रिकॉर्ड नहीं कर सकेंगे।

इन ऐप ब्राउजर की खास बात यह है कि यूजर्स को नुकसान पहुंचाने वाले वेब पेज के बारे में भी यह अलर्ट देगा। इसके अलावा अगर आप इस बात से परेशान हो रहे हैं कि कहीं कोई आपकी Whatsapp या फेसबुक ब्राउजिंग हिस्ट्री चेक न कर लें, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कोई भी आपकी हिस्ट्री नहीं चेक कर सकेगा। इस फीचर के अलावा कंपनी रिवर्स इमेज सर्च फीचर की भी टेस्टिंग कर रही है। यह फीचर आपको रिसीव इमेज को गूगल पर अपलोड कर यह चेक करने का मौका देगा कि यह पहले वेब पर दिख चुका है या नहीं। इससे  यह पता चल जाएगा कि आपको जो इमेज मिली है वो असली है या फेक।

Whatsapp में रिसीव इमेज सर्च फीचर भारत जैसे देश के लिए एक काम का फीचर हो सकता है, क्योंकि यहां लगातार फर्जी खबरें शेयर की जा रही हैं। कई लोगों द्वारा Whatsapp का गलत प्रयोग किया जा रहा है। ये दोनों फीचर अभी सिर्फ Whatsapp एंड्रॉयड बीटा ऐप पर देखे गए हैं। इन्हें कब लांच किया जाएगा, इसके बारे में जानकारी अभी सामने नहीं आई है। 
ये भी पढ़ें
प्रयागराज में पूजा-अर्चना के बाद प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा का आगाज